बीकानेर। रेल विकास संघर्ष समिति
के बैनर तले वाशिंग लाईन कोच मैन्टीनेंश प्रोजेक्ट डिपो सूरतगढ़ स्वीकृत को स्पेशल रेल प्रोजेक्ट की श्रेणी प्रदान करते हुए शीघ्र काम शुरू करने की मांग को लेकर डीआरएम कार्यालय के सामने धरना दिया धरनार्थियों में इस बात को लेकर लूणकरनसर से लेकर सूरतगढ़ लूप कैनाल श्रीगंगानगर तक व सूरतगढ़ से भठिण्डा तक पिछले कई वर्षो से नई गाड़ियों का संचालन ना होने की वजह से व पश्चिमी राजस्थान के क्षेत्र में रेल विकास हो इसी उद्देश्य को लेकर केन्द्रिय मंत्री अश्वनी वैश्नव व चैयरमैन रेलवे बोर्ड ने वर्क 2023-24 के तहत 75 करोड़ के लगभग वंदे भारत की तर्ज पर वांशिक लाईन प कोच मैन्टीनेंश डिपो 12 फरवरी को स्वीकृत किया जो कि पूरे देश में भविष्य को देखते हुए भारतीय रेल की महत्वपूर्ण योजना वंदे भारत के तहत बीकानेर डिवीजन का पहला कोच मैन्टीनॅश डिपो स्वीकृत किया जिसे आज लम्बा समय व्यतीत होने के बावजूद ना किसी बड़े अधिकारी ने कोई विजिट की व ना ही इस कार्य को आगे बढ़ाया गया जिससे लोगों में एक संदेह उत्पन्न हो रहा है कि इस महत्व पूर्ण प्रोजेक्ट के साथ कोई छेड़खानी या स्थान परिवर्तन तो नही हो रहा इसको लेकर आमजन में संदेह व्याप्त है। साथ ही पिछले 25 दिनों से पूरे के लोग आन्दोलनरत है।शीघ्र अतिशीघ्र स्पेशल रेल प्रोजेक्ट घोषित करते हुए रेल एक्ट के तहत एक्वायर की कार्यवाही वा निर्माण शुरू करवाया जाए। जिससे पश्चिमी राजस्थान के लोगों को इसका लाम मिल सकें। अन्यथा अब आमजन आर-पार के सघर्ष किया जायेगा।
