धौलपुर।बीहड़-बागी और बंदूक के नाम से विख्यात राजस्थान के धौलपुर जिले के युवाओं में अवैध हथियार रखने का खासा क्रेज बढ़ता जा रहा है। इसकी बदौलत युवा अवैध हथियारों से खिलौनों की तरह आए दिन हवाई फायरिंग करते नजर आते हैं और रील बना कर सोशल मीडिया पर डाल देते हैं.फायरिंग करने का ऐसा ही एक वीडियो धौलपुर जिले के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक अपने साथियो की मौजूदगी में हाथ में बंदूक लेकर दे दनादन हवाई फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। युवक ने फायरिंग की रील बना कर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर वायरल की है। वीडियो वायरल होने के पुलिस हरकत में आई है।
वायरल वीडियो को लेकर बाड़ी सदर थाना एसएचओ विनोद कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो करीब एक माह पुराना बताया गया हैं। वायरल वीडियो मे बंदूक से हवाई फायरिंग कर रहा युवक आसाराम हैं जो जबुर्रा गांव का रहने वाला हैं। सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर आसाराम टाइगर के नाम से चल रही आईडी पर वीडियो अपलोड किया गया हैं। वायरल वीडियो में युवक द्वारा करीब आठ राउंड हवाई फायरिंग की गई हैं और युवक के साथी भी मौजूद हैं.वीडियो किसी शादी समारोह में बनाया गया हैं। फायरिंग कर रहे युवक की पहचान होने के बाद उसकी तलाश की जा रही हैं।
