NEET परीक्षा में पेपर लीक और रिजल्ट में धांधली एवं पेपर लीक के विरोध में बीकानेर NSUI कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया ! @NSUIRajasthan माँग करती हैं की – #NEET परीक्षा को रद्द किया जाये ! -पेपर लीक के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो ! – पेपर लीक के कारण हो रही आत्महत्या पर सरकार अंकुश लगाने का काम करे,छत्रों के लिये मोटिवेशन सेमिनार आयोजित किए जाये ! – ⁠NSUI नेता श्रीकृष्ण गोदारा एवं हरिराम गोदारा के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *