हनुमानगढ़ ।नोहर पुलिस ने होटल और कैफे पर की कार्रवाई पांच जनों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने कहा- अवैध गतिविधियों की शिकायत पर की कार्रवाई हनुमानगढ़ के नोहर से हैं जहां नोहर पुलिस ने कस्बे के विभिन्न होटलों और कैफ पर छापामारी कर उनकी जांच की। इस दौरान डीएसपी ईश्वरसिंह और थाना प्रभारी ईश्वरानंद शर्मा सहित पुलिस जाब्ता भी मौके पर मौजूद रहा। पुलिस ने एक होटल से छापामारी के दौरान पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ईश्वरानंद शर्मा ने बताया कि यहां टैगोर चौक के समीप सीटी पार्क होटल से पांच जनों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवकों में एक होटल का मैनेजर भी है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटलों से रजिस्टर आदि भी जब्त किये हैं। पुलिस इसमें दर्ज नामों को लेकर भी जांच करेगी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सलीम पुत्र गुलाब मोहम्मद निवासी ननाऊ, नरेश कुमार पुत्र देवीलाल निवासी रावतसर, प्रमोद पुत्र सुभाषचंद्र निवासी झंडाखुर्द पंजाब, नोहर निवासी दीपक पुत्र उमेश कुमार, कालावाला निवासी परमजीत पुत्र कालूराम को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ईश्वरानंद शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ समय से इन होटलों में अवैध गतिविधियों संचालित होने की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर यह कार्रवाई की गई। बाईट – 01 ईश्वरानंद शर्मा थानाधिकारी नोहर
