बच्चों के विवाद में दो समुदाय में चले लाठी डंडे 25-30 लोगों में मारपीट 17 जने घायल, 6 थानों की पुलिस और RAC तैनात एंकर दो बच्चो में किसी बात को लेकर दोनों बच्चो के परिवार के लोग आपस मे भीड़ गए लाठी डंडे से मारपीट में 17 लोग घायल हो गए दरअसल मेड़ता सिटी में देर रात दो समुदाय विशेष में झगड़े के चलते सुबह तीन बजे आठ मरीज़ों को एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिनका उपचार जारी है वही गंभीर घायलों को जोधपुर एमडीएम रेफर किया गया मेड़ता शहर में शुक्रवार देर रात दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों के करीब 17 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए मेड़ता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां से प्राथमिक इलाज के बाद दोनों पक्षों के 5 गंभीर घायलों को अजमेर रेफर किया गया। मामला शहर के वार्ड संख्या 26 के तेलियों का बिचला बास का है। सूचना के बाद रात करीब 12 बजे एएसपी मौके पर पहुंचे। शांति व्यवस्था के लिए यहां एहतियातन पुलिस जाप्ता और आरएसी तैनात किया गया है। मेड़ता वार्ड में आसपास रहने वाले दोनों पक्षों में 1-2 दिन से बच्चों के खेलने पर विवाद चल रहा था। शुक्रवार की देर रात यह विवाद काफी बढ़ गया और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के मकान पर पत्थरों, लाठी-डंडे के साथ हमला कर दिया। इसके बाद दूसरे पक्ष ने भी हमला कर दिया। इस घटना में एक पक्ष के 12 तो दूसरे पक्ष के 5 जने घायल हो गए।मारपीट में एक पक्ष के नितेश, दिनेश, जगदीश, सुभाष, कमला, हनुमान, लव्या, राकेश, बाबूलाल, चेनाराम, दिलीप और प्रदीप घायल हो गए। वही, दूसरे पक्ष के शाहरुख खान, कालू खां, इमरान, अयान, हुरमत बानो घायल हो गई। दोनों पक्षों के घायलों को इलाज के लिए मेड़ता सीएचसी लाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल प्रदीप, चेनाराम, सुखाराम, जगदीश और दूसरे पक्ष के कालू खां सहित 8 जनों को प्राथमिक इलाज के बाद अजमेर रेफर किया।वही मोके पर अब 6 थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चा वही झगड़े के चलते सुबह तीन बजे आठ मरीज़ों को एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिनका उपचार भी जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *