बीकानेर
भारतमाला रोड पर तेज रफ्तार से आते हुए ट्रेलर ने खड़े ट्रक को पीछे से मारी टक्कर मौके पर ही ड्राइवर की हुई मौत l
लूणकरणसर भारतमाला रोड पर घटित हुई । तेज रफ्तार से आते हुए टेलर खड़े ट्रक पर जा घुसा ।टोल अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया हादसा इतना भयंकर था मौके पर पहुंचे टोल कर्मचारीयो ने बड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को निकाल पाए टेलर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।टोल एंबुलेंस द्वारामृतक को लूणकरणसर अस्पताल लेकर आए मौके पर लूणकरणसर पुलिस सब इंस्पेक्टर रामगोपाल मीणा पहुंचे ।छानबीन के बाद पता चला मृतक रामेश्वर लाल पुत्र शंकर लाल उम्र 28 वर्ष कुदसू तहसील नोखा जिला बीकानेर का निवासी था ।परिजनों को सूचना दे दी । परिजन पहुंचने पर मृतक का शव पोस्टमार्टम करा के परिजनों को सोपा ।
