बीकानेर। शहर विधायक जेठानंद व्यास के खिलाफ अब लोग सड़कों पर उतर गये है। जिसके विरोध स्वरूप देर रात लोगों ने नारेबाजी करते हुए टायर फूंके। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को करीब आठ घंटे लाईट नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने नत्थूसर गेट इलाके में प्रदर्शन करते हुए विधायक जेठानंद व्यास और बिजली कंपनी के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि आठ आठ घंटे बिजली कटौती से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। कंपनी के अधिकारी व अभियंता फोन तक नहीं उठा रहे है। इतना ही नहीं विधायक केवल विधानसभा में पूर्व मंत्री के खिलाफ अपनी भड़ास निकालकर वाही वाही लूटने में लगे है और शहर की बिजली पानी की मूलभूत सुविधाओं की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे है।