पीबीएम अस्पताल में लगातार अवस्थाओं के चलते मरीज और उनके परिजन परेशान होते रहते हैं। ऐसा ही नजारा कल कैंसर अस्पताल में देखने को मिला जहां मरीजों के लिए पानी की व्यस्था नही थी। सुबह से लेकर शाम तक मरीज और उनके परीजन पीने के पानी और शौचालय में पानी नही होने के चलते परेशान होते रहे, लेकिन किसी ने उनकी सुध नहीं ली।
इन समस्याओं के प्रति ध्यानाकर्षण की मांग के साथ भाजपा के उपाध्यक्ष विजय उपाध्याय ने आज सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी का घेराव किया और ज्ञापन सौंपा।उपाध्याय ने बताया कि केंसर अस्पताल के वार्ड में एसी बंद पड़े हैं।जिनको शुरू करवाये जाये और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये
