लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में बीकानेर लोक सभा क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम को सील कर रखा गया है। कड़ी सुरक्षा में एवं मशीनों का निरीक्षण करने के लिए चुनाव आयोग की पर्यवेक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण किया। मतगणना के लिहाज से पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। 4 जून को मतगणना होगी। डीएम ने बताया कि स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया। इससे गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। सीआरपीएफ और सीआईएसएफ की ड्यूटी लगाई गई है। जो राउंड द क्लॉक अपनी ड्यूटी करेंगे