सिरोही जिले के कांडला हाइवे स्थित गुलाबगंज-सिरोडी मार्ग पर शनिवार दोपहर को एक टैंकर व ट्रेलर की भिड़ंत के बाद भीषण आग लग गई । इनके पीछे चल रहे वाहन से एक अन्य ट्रेलर भी टकरा गया । हादसे में टैंकर चालक की जलने से मौत हो गई ।
टक्कर के बाद दोनों ही वाहनों से आग के गुब्बार निकलने लगे । सूचना पर अनादरा पुलिस मौक़े पर पहुँची और फ़ायर ब्रिगेड को सूचना दी । हादसे के बाद हाइवे पर क़रीब एक किलोमीटर लम्बा जाम लग गया । अनादरा थानाधिकारी हिंगलाजदान ने बताया की कांडला हाइवे पर टैंकर और ट्रेलर की टक्कर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर मौजूद भीड़ को दूर किया। ग्रामीणों ने टैंकर से आग बुझाने का प्रयास किया । घटना की सूचना दमकल को दी गई जिसपर दमकल के पहुंचने के बाद आग पर क़ाबू पाया गया । आग पर क़ाबू पाने के बाद टैंकर में एक कंकाल मिला । अब तक इसकी पहचान नहीं हो पाई है । इसे अनादरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है । पुलिस मामले की जाँच कर रही है ।
प्रत्यक्षदर्शी इकबाल खान ने बताया कि ट्रेलर उसके वाहन के आगे चल रहा था एवं सामने की तरफ़ से आ रहा टैंकर ओवरटेक करते हुए आगे चल रहे ट्रेलर से आमने-सामने टकरा गया । उसके वाहन के पीछे चल रहा ट्रेलर उससे पीछे से टकरा गया । सामने हुई टक्कर को देख उसने अपना वाहन रोक कर दोनों वाहनों के पास पहुंचा । तब तक ट्रेलर के अंदर के दोनों व्यक्ति बाहर निकल चुके थे । वहीं टैंकर के अंदर से एक व्यक्ति को उसने बाहर निकाल दिया । उनका कहना है कि निकले हुए व्यक्ति ने कहा कि टैंकर में एक और व्यक्ति है । पर जब तक वह वापस पहुंचता तब तक दोनों ही वाहनों में आग लग चुकी थी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *