कुचेरा रिछपाल मिर्धा का वीडियो वायरल कुचेरा में रालोपा और भाजपा समर्थकों में झड़प मामले ने तूल पकड़ लिया है और भाजपा नेता और पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा एक वीडियो वायरल हो गया है । इस वीडियो में रिछपाल मिर्धा पुलिस अधिकारियों को खदेड़ते और धमकाते हुए नजर आ रहे है साथ हीं अपने समर्थको के साथ मिलकर SHO को भगाते भी दिख रहे है । दूसरी और मामले में आरएलपी ने भाजपा पर आरोप लगाया है की भाजपा के समर्थक फर्जी वोटिंग करा रहे थे और आरएलपी के एजेंटों को धमका रहे थे । पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल ने इस बारे मे एक बयान भीं जारी किया है जिसमे उन्होंने बयान भाजपा पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है और जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की भी बात कही है । उनका कहना है कि पिछले कुछ दिनों से हरियाणा के कई युवक नागौर लोकसभा क्षेत्र में आए हुए हैं जो की आचार संहिता के बिलकुल खिलाफ है । गौरतलब है की कुचेरा में आरएलपी के कार्यकर्ताओं और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच फर्जी मतदान को लेकर कुछ कहासुनी हुई. इतने में कुचेरा नगरपालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा और उसके समर्थक भी मौके पर पहुंच गए. आरएलपी पार्टी के कार्यकर्ताओं और बीजेपी समर्थको वतेजपाल मिर्धा के बीच मारपीट हो गई बाद में पुलिस में मामले को संभाला था ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *