मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित प्रवासी बीकानेरी प्रमोद कुमार जोशी के मकान में कल रात चोरों ने ताले तोड़ लिए यह मकान मुरलीधर व्यास कॉलोनी में राजकीय कन्या महाविद्यालय के सामने डी 361 है प्रमोद कुमार जोशी के रिश्तेदार श्याम नारायण रंगा ने बताया कि यह मकान बंद रहता है और मकान मालिक अपने परिवार के साथ कोलकाता में निवास करते हैं आज सुबह पड़ोसियों के बताने पर पता चला कि मकान के ताले टूटे हुए हैं और जब जाकर देखा गया तो मकान के में गेट जो लोहे का बना हुआ है उसके हुक को तोड़कर ताला खोला गया था और मकान के अंदर प्लाईवुड के गेट को भी तोड़कर प्रवेश किया गया था। चोरी में कितना नुकसान हुआ है यह तो मकान मालिक के बीकानेर आने पर पता चलेगा। प्रथम दृष्टि या यह नजर आ रहा है कि चोरों ने मकान में प्रवेश किया तथा कमरों के ताले तोड़ दीए हैं।
