मकराना पुलिस ने बलात्कार व हत्या के प्रयास के मामले के आरोपी को रामदेवरा से किया गिरफ्तार, गत 31 अगस्त को आरोपी ने थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ घटना को दिया था अंजाम मकराना पुलिस ने गत 31 अगस्त की रात्रि को थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ बलात्कार के बाद हत्या के प्रयास करने के एक मामले के आरोपी को मंगलवार को जैसलमेर के रामदेवरा से गिरफ्तार किया है। मकराना थाना अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डीडवाना कुचामन राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर उक्त मामले को लेकर थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी धारूराम पुत्र भंवरलाल जाति मेघवाल उम्र 29 साल निवासी भिंचावा को जैसलमेर के रामदेवरा से दस्तयाब कर अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया गया है। थाना अधिकारी ने बताया कि 1 सितंबर 2024 को थाना क्षेत्र की एक महिला ने एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर में पर्चा बयान दिया कि 31 अगस्त 2024 को रात्रि करीब 1.00 से 1.30 बजे आरोपी धारुराम ने फोन किया और पीड़िता को अपने घर से बाहर बुलाया। फिर पीड़िता को आरोपी धारूराम अपनी मोटर साईकिल पर बैठाकर अपने खेत में लेकर गया। जहां पर पीड़िता के साथ धारूराम ने बलात्कार किया और उसके साथ गम्भीर मारपीट कर जान से मारने का प्रयास किया। जिस पर थाने में मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस ने टीम वर्क, फील्ड इन्टलिजेंस से आरोपी को सरहद रामदेवरा से दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अनुसंधान जारी है।
