बीकानेर। परिवहन विभाग के एडीसी द्वारा वाहन स्वामियों को आईडी पासवर्ड देने की एवज में रूपये मांगने की शिकायत प्रादेशिक परिहवन अधिकारी से की गई है। राजस्थान यातायात सलाहाकार मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष नवीन व्यास ने आरोप लगाया है कि एलडीसी विनोद डेलू द्वारा सरेआम पैसा मांग रहा है। जो पैसा देता है,उनके आईडी पासवर्ड वाहन स्वामी के सीधे वाट्सएप पर भेजता है और जो रूपये नहीं देता उसे चक्कर दर चक्कर कटवाता है।