बीकानेर। शुद्व के लिये युद्व अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए चार हजार लीटर संदिग्ध घी को सीज किया है। चौखूंटी पुलिस के पास 14 नंबर गली में स्थित राजकुमार के गोदाम पर सैंपल नमूनीकरण तथा सीज की कार्रवाई की गई है। केन्द्रीय दल व बीकानेर खाद्य दल की टीम ने विश्वा ब्रांड के घी के अलग अलग टीन सीज किये है। कार्रवाई में केन्द्रीय दल के विनोद शर्मा,अमित शर्मा,देवेन्द्र राणावत,बीकानेर खाद्य दल के भानूप्रताप सिंह,श्रवण वर्मा शािमल रहे। इनके तीन नमूने लिये। साथ ही सीएमएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने भी निरीक्षण किया।