दोसा जिले
लालसोट शहर मे डंपर हुआ बेकाबू,
डंपर ने कई बाइक व राहगीरो को कुचला,
डंपर के नीचे से निकल रहे है शव,
अब तक 4 शवों निकाला जा चुका है बाहर,
मृतकों में बाइक सवार लोग और राहगीर शामिल,
हादसे में करीब आधा दर्जन घायलों को कराया लालसोट अस्पताल में भर्ती,
घटना के बाद लालसोट शहर में आक्रोश बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ हुई जमा,
लालसोट पुलिस के खिलाफ किया जा रहा है पब्लिक के द्वारा प्रदर्शन
दौसा के लालसोट हादसे से जुड़ी अपडेट,
बेकाबू डंपर ने कुल नौ लोगों को कुचला था,
हादसे में चार लोगों की हुई मौत, 6 लोग हुए घायल,
सुबह 8 से शाम 8 तक भारी वाहन की नो एंट्री होने के बावजूद भी घुसा शहर में डंपर,
शहर मे भारी वाहन के प्रवेश को लेकर लालसोट के लोगों में आक्रोश,
आक्रोशित लोगों ने मौके पर ही डंपर को रुकवाया, अब किया जा रहा है पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन,
बेकाबू डंपर में भरी हुई थी रोड़ी, लोगों का आरोप- अवैध बजरी परिवहन में धड़ल्ले से चलते हैं शहर में डंपर लेकिन पुलिस नहीं रोकती है
