एंकर/बीकानेर केंद्रीय कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान सरकार नही सर्कस चलने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सर्कस तो उनकी सरकार दिखा रही थी। उन्होंने क्या किया, सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास मूलमंत्र पर काम कर रही है।का कहना है कि अब राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है। किसानों के लिए खूब काम किए जा रहे हैं, चाहे फसल बीमा योजना हो, खाद-बीज की उपलब्धता या फसल की खरीद , अब किसानों को कोई परेशानी नहीं होगी।
बाइट – भागीरथ चौधरी, केंद्रीय कृषि मंत्री
