बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना में आज एक फर्जी रिकवरी मैन आम राहगीरों के हाथ चढ़ गया। जिसकी युवाओं ने जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि जस्सूसर गेट पर दो युवकों ने एक जने को रोक लिया और उससे मोटरसाइकिल की किश्त बकाया होने का उलाहना देते हुए हाथों हाथ रूपये जमा करवाने के लिये कहा। ऐसा न करने पर मोटरसाइकिल छिनने की बात कही। जिससे युवक आग बबूला हो गया और मोटरसाइकिल से उतर कर जिरह करने लगा। माहौल गर्म होता देख एक फर्जी रिकवरी मैन मौके से फरार हो गया। जबकि दूसरे राहगीरों के हत्थे चढ़ गया। जिसकी लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। बाद में बीच बचाव कर पकड़े गये युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी मिली है कि शनिवार को भी इस तरह की घटना जस्सूसर गेट क्षेत्र में हुई थी।
