खेजड़ी बचाओ पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा खेजड़ियों की कटाई रोकने हेतु बीकानेर जिला कलेक्टरी पर चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना आज लगातार छत्तीसवें दिन भी चलता रहा ‌। धरने को समर्थन देने पहुंचे शिवबाड़ी महंन्त स्वामी विमर्शानंद महाराज ने कहा कि खेजड़ी बचाने का दर्द एक व्यक्ति अथवा जाति विशेष का ही नहीं है। अपितु इससे सर्व समाज की गहराई से भावनाऐं जुड़ी हुई है।
अतः यह हमारे लिए सामाजिक,आर्थिक सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं पर्यावरणीय मुद्दा है। अतःइनकी सुरक्षा के प्रति खिलवाड़ सहन करने योग्य नहीं है।स्वामी सरजूदासजी महात्यागी ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्थान जैसे कम वृक्षों वाले क्षेत्र में खेजड़ी जेसे बहुउपयोगी पेड़ की सुरक्षा में ढिलाई बेहद चिंताजनक है।
अतः इसे गंभीरता से लेकर सरकार शीघ्र ही उचित कदम उठाये अन्यथा जन विरोध अवश्यंभावी है।
जीव रक्षा संस्था अध्यक्ष मोखराम धारणियां ने कहा हमारे द्वारा विगत तीन महिने से धैर्य पुर्वक तीन जगह धरने लगा कर चेताने के बावजूद खेजड़ियों की खुल्लेआम कटाई होने देने के सरकार के अड़ियल रवैये में अभी तक कोई बदलाव नहीं हुआ है, अतः खेजड़ी बचाओ संघर्ष समिति ने आगामी 21 अक्टूबर 2024 को यहां जिला कलेक्ट्रेट पर हुई आपात बैठक में सर्व सम्मति से सर्व समाज की तरफ से महापड़ाव आयोजित करने का निश्चय किया गया है । जिसमें सभी जाति समाज के जनप्रतिनिधि संतगण एवं बुद्धिजीवी शामिल होंगे।इस हेतु कार्य योजना तैयार कर ली गई है। महासचिव रामकिशन डेलू ने सौलर कंपनियों के द्वारा जगह-जगह व्यापक स्तर पर की जा रही बर्बादी को बयां करते हुए कहा कि यदि इस विनाश के अंतहीन सिलसिले को शीघ्र ही नहीं रोका गया तो भविष्य में इसके दुष्परिणाम से होने वाले जलवायु परिवर्तन के कहर से बच पाना भी संभव नहीं हो पायेगा।श्री बीकानेर अनाज कमेठी के अध्यक्ष जयकिशन अग्रवाल, समतानगर विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कमलेश चंन्द्र धतरवाल ने समिति को अपना समर्थन देने की घोषणा की।
इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व महापौर मकसूद अहमद,नगर पार्षद रमजान अली, छतरगढ़ जीव रक्षा संस्था प्रभारी देवीलाल जाखड़,यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल कूकणा, जंभेश्वर नगर के रामरतन डेलू, नरेन्द्र सिंह राजावत, पूर्व जिला परिषद सदस्य हजारी राम मंडा,नीलम पूनियां, छात्र नेता राकेश गोदारा,यशमिंदर चौधरी, रवि भल्ला,जिला परिषद सदस्य रामरतन पूनियां, श्रीकोलायत के रामस्वरूप थर्ड,आर आई हनुमान बेनीवाल, जेठाराम जाखड़, शिवदयाल मेघवाल, नरसिंह भाटी एवं समिति संयोजक किशोर सिंह भाटी ने संबोधित किया।
कार्यक्रम के बाद संघर्ष समिति द्वारा अपना 12 सूत्रीय मांगपत्र संतों के नैतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *