आचार्य चौक में घर के आगे खड़ी इस व्यक्ति की मोटरसाइकिल को लगाई आग
बीकानेर। शहर में दिनों दिन अपराध बढ़ते ही जा रहे है। अपराधी बेखौफ होकर अपराधों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है। ताजा मामला आचार्य चौक स्थित भैरूजी के पास वाली गली का है। जहां देर रात एक गली में खड़ी मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया। आगजनी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि किसी तरह दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आएं। इसमें से एक युवक मोटरसाइकिल से उतरा और घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल पर पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी। हालांकि इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर खासी चर्चा बनी हुई है कि आखिर ये युवक कौन थे और इन्होंने इस मोटरसाइकिल को आग क्यों लगाई। जानक ारी मिली है कि यह मोटरसाइकिल ललित जोशी नामक युवक की है। घटना की सूचना के बाद नयाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा सीसीटीवी फुटेज की सार संभाल की। हालांकि युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। दोनों युवकों ने मुंह कपड़े से ढक रखा था। किन्तु पुलिस दोनों युवकों की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल ललित के बड़े भाई गोपाल जोशी ने पुलिस को परिवाद दिया है। इसको लेकर हमारे स ंवाददाता ने गोपाल जोशी से बात की तो उन्होंने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। आखिर इन युवकों ने ऐसा क्यों किया। ये तो पकड़ में आने के बाद ही पता  चल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *