बीकानेर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन आज शहर के विभिन्न केंद्रों पर किया जा रहा हैं। परीक्षा के लिए 13 केंद्र बनाए गए हैं। जिस पर 6000 से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे। विद्यार्थियों को सुबह 11 से 1.30 बजे तक प्रवेश दिया गया। परीक्षा दोपहर 2 से 5.20 बजे तक आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि सभी सेंटरों पर पानी की भी व्यवस्था की गई है। पेन एंड पेपर मोड पर आयोजित पर नेशनल परीक्षा को लेकर बीबीएस स्कूल को कोर्डिनेटर बनाया गया हैं। स्कूल प्राचार्य फादर संदीप थॉमस ने बताया कि बीकानेर में 13 केंद्र बनाए गए। इसमें 6030 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
