बारां अवेध खनन मामले को लेकर मकान पर किया हमला , एक जेसीबी मशीन सहित मकान मे की तोड़ फोड़
बारां में अवेध खनन को लेकर गेंगवार पनपने लगा है मिट्टी के अवैध खनन की खुदाई मामले को लेकर शनिवार रात्रि को एक दर्जन से अधिक लोगों में शहर के कुंज विहार कॉलोनी के एक मकान पर हमला कर दिया वहां खड़ी जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर सहित मकान में तोड़ फोड़ करदी साथ ही वहा मोजूद लोगों के साथ मारपीट की कुंज विहार कॉलोनी निवासी कन्हैया लाल प्रजापत व ममता बा ई ने बताया कि भूल भुलैया के पास मिट्टी का अवैध खनन हो रहा था जिसकी उन्होंने थाने में शिकायत करी थी, जिस पर पुलिस और खनन विभाग ने कार्रवाई कर वहां से जेसीबी को जप्त किया था जिसकी दुश्मनी निकालते हुए अवेध खनन करता ओने 30 ,40 व्यक्तियों के साथ आकर घर पर हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट की वहां खड़ी जेसीबी व ट्रैक्टर सहित घर में तोड़फोड़ की कन्हैया लाल ने कोतवाली थाने में चार-पांच नाम जद सहित 30 ,40 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
