भारत विकास परिषद राजस्थान उत्तर प्रान्त का दायित्व ग्रहण समारोह
भारत विकास परिषद राजस्थान उत्तर प्रान्त की प्रथम प्रांतीय परिषद बैठक व दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। बीकानेर नगर इकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास थे। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर त्रिभुवन शर्मा जी थे।
दायित्व ग्रहण मे रितेश अरोड़ा को प्रान्तीय अध्यक्ष, विश्व बंधु गुप्ता प्रांतीय महासचिव, रामानुज मालानी प्रान्तीय वित्त सचिव, ओम बिजारनिया प्रान्तीय संगठन मंत्री व डॉक्टर दीप्ति वाहल को प्रान्तीय महिला संयोजिका के दायित्व की शपथ दिलाई गई ।
बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने अपने उद्बोधन मे कहा कि भारत विकास परिषद संगठन प्रबुद्ध एवं सम्पन्न व्यक्तियो का संगठन है और हमेशा सामाजिक सरोकार के कार्य करता है, संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बड़े कार्य किए गए है जैसे अस्पताल चलाना, रक्तदान शिविर लगाना, सरल सामूहिक विवाह करवाना,पर्यावरण संरक्षण व प्लास्टिक मुक्त कार्यक्रम आयोजित करना अहम है। हमेशा भारत के विकास के लिए सतत प्रयास रत रहना इसका उद्देश्य है।
कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर त्रिभुवन शर्मा ने अपने उद्बोधन मे कहा कि अपने व्यवहार मे अनुशासन लाना चाहिए अगर व्यक्ति अपने आप को अनुशासित कर ले और अपने परिवार के साथ बैठकर उनसे सतत संवाद स्थापित करे तो परिवार भी अनुशासित व संस्कारित होगा । बच्चो मे संस्कार अच्छे होगे तो देश का भविष्य भी संस्कारित होगा। एवं भारत को विश्व पटल पर प्रमुखता से देखा जा सकेगा।
क्षेत्रीय सचिव श्रीमती शशि चुघ ने राष्ट्र के निर्माण मे महिलाओ की भूमिका पर चर्चा की कि बिना महिलाओ के सहयोग से राष्ट्र निर्माण की प्रकिया अधूरी है अतः हमे महिलाओ को भी हर क्षेत्र मे आगे लाना होगा।
क्षेत्रीय सचिव नृत्य गोपाल मित्तल ने संपर्क की विशेषता बताई। संपर्क से सहयोग मिलता है एवं सहयोग से आपस मे संस्कार स्थानांतरित होते है संस्कार से सेवा भाव उत्पन्न होता है सेवा भाव एक दिन समर्पण मे बदल जाता है यही भारत विकास परिषद के मूलभूत सिद्धांत है।
प्रांतीय महिला संयोजिका डॉक्टर दीप्ति वाहल ने एनीमिया मुक्त भारत की योजना पर प्रकाश डाला ।
प्रांतीय अध्यक्ष रितेश अरोड़ा ने समारोह मे आए सभी सदस्यो का स्वागत किया ।मंच संचालन प्रांतीय महासचिव विश्व बंधु गुप्ता व अनिल टुटेजा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम मे शाखा सम्मान, कार्य कर्ता सम्मान, विकास रत्न व विकास मित्र, आयोजक शाखा आदि का सम्मान भी स्मृति चिन्ह विधायक के कर कमलो द्वारा दिये गये ।कार्यक्रम मे बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ, नागौर, अनूपगढ, डीडवाना जिलो से करीब 25 शाखाओ के लगभग 150 से अधिक सदस्य पधारें।
