बीकानेर के गंगाशहर सब्जी मंडी के व्यपारियो ने स्थाई जगह देने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। क्षेत्र के पार्षद नंदू गहलोत के साथ आए सब्जी व्यापारियों ने कहाकि रियासत काल से गंगाशहर बाजार में लोग सब्जी का व्यापार कर रहे है। लेकिन समय के साथ आबादी बढ़ने से बाजार में जाम की स्थिति रहती है। लेकिन प्रशासन आए दिन केवल सब्जी के गाडो में तोड़फोड़ करता है। जिससे उनको भारी नुकसान हो रहा है। ऐसे में प्रशासन उन्हें कोई स्थाई जगह उपलब्ध करवाए ताकि वह आराम से सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन कर सके।
