बीकानेर में संविदा पर कार्य कर रहे नर्सिंगकर्मियों ने राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के बैनर तले नई स्थाई नर्सिंग ऑफिसर,फार्मासिस्ट और पैरामेडिकल की भर्ती में मेरिट+बोनस के जरिए करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री के नाम अपने खून से पोस्टकार्ड लिखे। जिलाध्यक्ष श्योपत गोदारा के साथ गांधी पार्क में पहुंचे नर्सिंगकर्मियों ने पोस्टकार्ड के साथ प्रदर्शन भी किया। जिलाध्यक्ष श्योपत गोदारा ने कहाकि पूर्व मे भी सरकार ने मेरिट व बोनस के आधार पर भर्ती की थी ऐसा करने से बरसो से संविदा पर कार्य कर रहे हजारों नर्सेज साथियों को फायदा होगा और आमजन के उपचार के लिए कुशल नर्सेज मिल सकेंगे। बीकानेर से लगभग 100 से ज्यादा पोस्टकार्ड भेजे हैं और आने वाले समय में प्रदेशभर से 10 हजार पोस्टकार्ड भेजे जाएगे।
