बीकानेर में आज जिला प्रशासन व परिवाहन विभाग की और से सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की गई। जूनागढ़ किले के पास आज विधायक सिद्धि कुमारी,कलेक्टर नम्रता वृष्णि, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़,देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया,भाजपा नेता दीपक पारीक ने गुब्बारे उड़ाकर इसकी शुरुआत की। वही विधायक सिद्धि कुमारी ने जागरूकता रथ व बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहाकि सड़क सुरक्षा सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है इस लिए सभी लोग जागरूक रहे। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी अनिल पंडिया सहित ट्रैफिक व पुलिस के अधिकारी,शहर महामंत्री दिलीप सिंह,श्याम सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
