बीकानेर में नववर्ष पहले दिन की शुरुवात लोगो ने अपने आराध्य की पूजा के साथ की। इस दौरान शहर के प्रमुख मंदिरो में भगवान के दर्शन के लिए लोगो की भीड़ लगी रही। जूनागढ़ गणेश मंदिर में भी लोगो ने भगवान गणेश के दर्शन किए और भगवान से अपनी मन्नत की। नववर्ष पर परिवार की खुशहाली और तरकी की कामना की।
