बीकानेर में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत काम करने वाली महिला श्रमिकों का लंबे समय से भुगतान नहीं होने के विरोध में आज शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मदन गोपाल मेघवाल के नेतृत्व में महिला मजदूरों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और जल्द भुगतान करने की मांग रखी। जिलाध्यक्ष मेघवाल ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौपा। मेघवाल ने कहाकि योजना के तहत काम करने वाली श्रमिक महिलाओं को 9 सप्ताह यानी करीब 6 महीने की से मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है। जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। काम की साइट भी दूर होने से ट्रांसपोर्टेशन का खर्चा भी है उन्हें अलग से बहन करना पड़ता है। ऐसे में उन्होंने शीघ्र भुगतान की व्यवस्था करवाई जाए साथ ही महंगाई को देखते हुए महिला श्रमिकों का परिश्रम भी बढ़ाया जाए।
