अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव 9 से 11 तक
‘पीळे चावळ’ बांट की ‘आवण री मनवार’
गढ़ गणेश, नगर सेठ लक्ष्मीनाथ और करणी माता को दिया पहला न्योता
सजे धजे ऊंट, रोबीले, लोक कलाकार रहे साथ
लक्ष्मीनाथ मंदिर से निकला कारवां, हेरिटेज रूट होते हुए पहुंचेगा रामपुरिया हवेलियों तक
पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल राठौड़, सहायक निदेशक महेश व्यास, पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा, सहायक पर्यटन अधिकारी नेहा शेखावत आदि मौजूद
