बीकानेर के पीबीएम सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक की चिकित्सा व्यवस्थाओ में सुधार को लेकर कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने एसपी मेडिकल कॉलेज प्रचार्य डॉ सुरेंद्र वर्मा,पीबीएम अस्पताल अधीक्षकडॉ बीसी घीया व एसएसबी अधीक्षक एसके बूरी सहित चिकित्सको के साथ एक बैठक की। मंत्री गोदारा ने कहाकि ब्लॉक में उपलब्ध सभी डिपार्मेंट की सुविधा मरीजों को बेहतर तरके से मिली इसके लिए बात की गई है। मुख्य रूप से चिकित्सको के आउटडोर बढ़ाने, चिकित्सको के नियमित बैठने, एमआरआई, सीटी व सोनोग्राफी की 24 घंटे सुविधा मिले इस मुद्दों पर चर्चा हुई है ताकि 150 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री मोदी दुवारा बनाए गए इस सेंटर का लाभ अधिक से अधिक मरीजों को मिले। वही प्लास्टिक सर्जरी व गेस्टों सर्जन की सुविधा भी आमजन को अधिक मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *