पूगल/बीकानेर
सोलर प्लांट से तीन सौ मीटर कॉपर केबल हुई चोरी,
पूगल पुलिस थाने में मामला हुआ दर्ज,
पूगल के भानीपुरा स्थित क्लीनमैक्स सोलर प्लांट से हुई चोरी की घटना,
सिक्योरिटी ऑफिसर अजीत सिंह ने दर्ज करवाया मुकदमा,
बोलेरों कैंपर से केबल चोरी करने का आरोप महावीर नामक व्यक्ति पर लगाया गया,
पूगल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की है शुरू,
हेड कांस्टेबल धर्माराम चौधरी कर रहे हैं मामले की जांच,
पूगल थाना क्षेत्र के भानीपुरा स्थित सोलर प्लांट का हैं मामला।
