खाजूवाला
IGNP नहर में 8 वर्षीय बालक के गिरने का मामला,
5 दिन बीत जाने के बाद भी मासूम का नहीं मिला कोई सुराग
पिछले 72 घंटे से SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी बालक के नहर में गिरने को लेकर SDRF टीम व छतरगढ पुलिस लगातार कर रही सर्च अपनी मां के साथ लकड़ी लेने आया था 8 वर्षीय मासूम मोहब्बत अली,पैर फिसलने से नहर में जा गिरा था 8 वर्षीय बालक,छतरगढ़ पुलिस व SDRF टीम मौके पर कर रही सर्च, पुलिस व SDRF अपने स्तर पर मासूम को ढूंढने का कर रही प्रयास,छतरगढ़ थाना क्षेत्र के RD 655 की है घटना।
