बीकानेर में पर्यावरण संघर्ष समिति की और से प्रदेश में खेजड़ी के पेड़ो की कटाई को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत कल जिला, उपखंड व तहसील स्तर पर विरोध प्रदर्शन व सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा। आज सर्किट हाउस में समिति के लोगो ने कहाकि कल प्रदेश भर में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा। 7 जनवरी से प्रदेश भर में महापड़ाव को लेकर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा और 2 फरवरी से जिला मुख्यालय पर महापड़ाव किया जाएगा। जिसमे बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोगो को बुलाया जाएगा। सरकार जब तक पर्यावरण बचाने के लिए कठोर कानून नहीं बनाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान पर्यावरण प्रेमियों के साथ बिश्नोई समाज के धर्मगुरु भी मौजूद रहे।
