बीकानेर राज्य, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता पैरा खिलाड़ियों के प्रशिक्षण हेतु खेल सामग्री,खेल मैदान उपलब्ध करवाने एवं अन्य आवश्यक सहयोग प्रदान करवाने की मांग को लेकर आज एसएमएस दिव्यांग सेवा संस्थान की अध्यक्ष मंजू गुलगुलिया ने खिलाड़ियों के साथ जिला खेलाधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने कहाकि संस्थान पिछले कई वर्षों से दिव्यांग खिलाडियों को खेल प्रशिक्षण,अभ्यास एवं प्रतियोगिताओं की तैयारी हेतु निस्वार्थ सहयोग प्रदान कर रहा है। कई खिलाड़ियों ने बीकानेर का मान राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर बढ़ाया है।वर्तमान में संस्था में 50 से अधिक दिव्यांग बच्चे प्रशिक्षण ले रहे है, जिनमें से मुख्य रूप से एथलेटिक्स,टेबल टेनिस,साईक्लिंग,बास्केटबॉल एवं ताईक्वांडो के खिलाड़ी शामिल है। ऐसे में प्रशासन स्तर पर आवश्यक खेल सामग्री, मैदान एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो जाए तो ये खिलाड़ी अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर पुनः भारत का तिरंगा फहरा सके और राज्य और जिले का नाम गौरवान्वित कर सके।
