बीकानेर: सड़क सुरक्षा को लेकर लापरवाही आम बात मानी जाती है, लेकिन बीकानेर से सामने आई एक कहानी इस सोच को बदलने का संदेश देती है। बीकानेर पुलिस में कार्यरत एक कांस्टेबल पिछले आठ वर्षों से साइकिल चलाते समय भी हेलमेट पहन रहे हैं। उनके इस अनुशासन के पीछे एक दर्दनाक हादसा है, जिसने उन्हें जीवन की अहमियत का अहसास कराया।
CID CB बीकानेर रेंज में चालक के रूप में तैनात कांस्टेबल बस्ती राम रोजाना साइकिल से ड्यूटी पर आते-जाते हैं। खास बात यह है कि वे साइकिल चलाते समय भी हेलमेट पहनते हैं। उनका उद्देश्य केवल नियमों का पालन करना नहीं, बल्कि आम लोगों को यह समझाना है कि हेलमेट जीवन रक्षक है, चाहे वाहन कोई भी हो।

रोज 15 किलोमीटर की यात्रा, जागरूकता का प्रयास

कांस्टेबल बस्ती राम प्रतिदिन करीब 15 किलोमीटर साइकिल चलाते हैं। इस दौरान वे बिना हेलमेट चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों को देखकर उन्हें रोकते नहीं, लेकिन समझाइश जरूर देते हैं। उनका कहना है कि आज भी कई युवा हेलमेट को बोझ समझते हैं, जबकि यही छोटी सी सावधानी गंभीर हादसे में जान बचा सकती है।

2018 की घटना ने झकझोरा, फिर खुद उदाहरण बनकर दे रहे संदेश

बस्ती राम बताते हैं कि वर्ष 2018 में उन्होंने एक युवक को बिना हेलमेट बाइक चलाते देखा था। अचानक संतुलन बिगड़ने से युवक सड़क पर गिर गया और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह दृश्य उनके मन में हमेशा के लिए दर्ज हो गया। उसी दिन उन्होंने तय कर लिया कि वे खुद उदाहरण बनकर सड़क सुरक्षा का संदेश देंगे।

एक मौत से मिली सीख

राज्य सरकार की ओर से चलाए जाने वाले सड़क सुरक्षा माह में कांस्टेबल बस्ती राम की पहल लोगों को प्रेरित कर रही है। वे मानते हैं कि कानून से ज्यादा असर व्यवहार से पड़ता है। जब लोग किसी पुलिसकर्मी को साइकिल पर भी हेलमेट पहने देखते हैं, तो वे सोचने पर मजबूर होते हैं। बस्ती राम की कहानी यह सिखाती है कि एक हादसा पूरी जिंदगी की दिशा बदल सकता है। उनकी यह आदत आज न सिर्फ उनकी सुरक्षा का साधन है, बल्कि समाज को जागरूक करने की एक सशक्त मिसाल भी बन चुकी है।

अनेक संगठनों की ओर से किया गया स्वागत

कांस्टेबल बस्तीराम की इस अनूठी पहल की सराहना अनेक संगठनों की ओर से की गई। जिसके तहत रविवार को पंचशती सर्किल से लेकर जिला कलेक्टर तक निकाली गई। संदेश यात्रा के तहत अनेक संगठनों की ओर से स्वागत सत्कार किया। गया पंचशती सर्किल पर संदेश यात्रा को आईपीएस दीपक शर्मा पूर्व पार्षद मनोज बिश्नोई, राजा राम धारणिया ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान ऑटो चालक यूनियन के हेमंत किराड,गैस डीलर्स एसोसिएशन के शांति प्रसाद शर्मा,नित्यानंद पारीक,मोखराम धारणिया,रामगोपाल विश्नोई सहित अनेक जने शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *