*मतदाताओं की जागरूकता के लिए चकगर्बी संघर्ष समिति की विशाल सभा का आयोजन*
रविवार 4 जनवरी 2026 को चकगर्बी परिसर इलाके में हुई बड़ी आमसभा का आयोजन मुख्य मुद्दे चकगर्बी निवासियों के ज्यादा से ज्यादा वोट नई पंचायत में जोड़े जाएं मतदाताओं को जागरूक किया गया आम बैठक का आयोजन अध्यक्षता विजय सिंह बडगुजर जी की अध्यक्षता में की गई अध्यक्ष राजकुमार जी धानका , उपाध्यक्ष नारायण सिंह, तोलाराम पारीक ,ओमपाल सिंह राठौड़ , विजेंद्र कल्ला ,ईश्वर नायक ,कोषाध्यक्ष संदीप जाखड़, महासचिव राधे धायल, भाजपा जूनागढ़ मंडल अध्यक्ष देव रूप सिंह मोजास, लालगढ़ मंडल के महामंत्री विश्वजीत सिंह पवार , सर्वसमाज के संभाग अध्यक्ष करणपाल सिंह , सौभाग सिंह राठौड़ अनूप सिंह, रामेश्वर नायक, भेराराम , किशन स्वामी, सतपाल सिंह, राम प्रताप, मांगीलाल बिश्नोई , महावीर , भानु प्रताप सिंह राठौड़ ,रामनरेश, हिमांशु, राम सिंह बिष्ट, महावीर प्रसाद, हंसराज जी सियाग, प्रवीण ,सोहेल खान , बच्चन सिंह , राम सिंह, कानाराम झुरिया, कुलदीप सिंह , रामेश्वर, गोपी राम नायक अनुज, विनोद धानका कुशाल सिंह, सावरमल गोयल, करतार सिंह, राजूराम जाट, गोपाल, मनोज कुमार वाल्मीकि, केवल, शिवराज, ओमप्रकाश नायक रामस्वरूप भाट, माला राम, बीरबल भाट, जगदीश, किशोर शुरूपराम, रणजीत गुप्ता राकेश बाजीगर, विक्रम राव राजकुमार सहारण मूलचंद कुमार, नाजर सिंह अनूप सिंह भाटी, राकेश बिश्नोई कुशल सिंह, हंसराज बिश्नोई तमाम सैकड़ो की संख्या में 36ही कौम के चकगर्बी के निवासी मौजूद रहे चकगर्बी संरक्षक विजय सिंह जी ने बताया की ज्यादा से ज्यादा वोट जोड़ेंगे लोकतंत्र के अंदर सबसे बड़ी ताकत मत की है आम सभा के सुझाव लेते हुए राधे धायल ने बताया कि चकगर्बी के लोगों द्वारा हम लोगों को जो सुझाव मिले हैं लाइट के कनेक्शन में आ रही त्रुटि आमजन के लिए पेयजल की सुविधा पानी की सुविधा हो वह सोलर सिस्टम से जो ग्रामीण क्षेत्र के अंदर लाइटिंग का कार्य हो चकगर्बी के अध्यक्ष राजकुमार जी धानका ने पधारे हुए सभी 36 ही कौम के साथियों का धन्यवाद दिया वह कहा आप सब लोग संगठित रहेंगे एक रहेंगे नेक रहेंगे तभी हम हमारे लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *