प्रदेश भर में भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार का कड़ा संदेश दिया जा रहा है। ऐसे मे आज बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ उपखंड स्थित जोधपुर डिस्कॉम कार्यालय में एसीबी चूरू की टीम ने एक तकनीकी कर्मचारी को 1 लाख 45 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी सीआई महेंद्र दत्त ने बताया की लिखमिसर उतरादा निवासी किसान जगदीश के कृषि कुएं पर 3.54 लाख रुपए की वीसीआर का सेटलमेंट करवाने की एवज में डेढ़ लाख रुपए की राशि मांगी की गई थी।जिस के बाद 1लाख 45 हजार रुपए में सेटलमेंट करना तय हुआ। शिकायत का सत्यापन करने के बाद टीम ने आरोपी विनोद पूनिया को 1लाख 45 हजार की रिश्वत लेते ऑफिस में ट्रैप किया है। फिलहाल एसीबी कितीम पुरे मामले की जांच में जुटी है।
