देशनोक :शीतलहर पर भारी भक्ति की शक्ति , विश्व शांति के लिए एस्ट्रो गुरु कैलाश की दंडवत ओरण परिक्रमा
आज की इस मतलबी व स्वार्थी दुनिया मे भी कुछ लोग ऐसे हैं जो ” वसुधैव कुटुंबकम..” को जीते हैं।विश्व कल्याण,मानव कल्याण व भाईचारे की कामना करते हैं।इरादे इतने मजबूत कि कड़कड़ाती ठंड में भी सनातन के प्रचार -प्रसार के लिए जगत जननजी मां करणी की 12 कौसी ओरण की दंडवत परिक्रमा करने का माद्दा रखते हैं।शायद यही भक्ति की शक्ति हैं।
जी हां , हम मां करणी के अनन्य भक्त एस्ट्रो गुरु कैलाश सोनी की बात कर रहे हैं।हाड़ कंपाने वाली शीतलहर के बावजूद सोनी अपने साथी मनोज नाइ के साथ विश्व कल्याण,मानव कल्याण,सद्भावना व भाईचारे की मंगल कामना की मन्नत के साथ दूसरी बार देशनोक करणी माता की पवित्र ओरण की दंडवत परिक्रमा कर रहे हैं।अपनी पहली दंडवत परिक्रमा 2018 में कर चुके हैं।
देशभर में सनातन धर्म को लेकर चल कुप्रचार को लेकर एस्ट्रो गुरु बेहद चिंतित हैं।बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर भी उन्होंने अपनी चिंता व्यक्त की।ऐसे लोगो की सद्बुद्धि के लिए वो दंडवत परिक्रमा कर मां करणी से जगत कल्याण की प्रार्थना करते हैं।साथ ही सभी करणी भक्तों से आह्वान किया हैं कि वो सभी अपनी आराध्य मां करणी से धर्म पथ से भटके हुए विधर्मियों की सदबुद्धि हेतु अंतर्मन से प्रार्थना करें।18 दिसंबर को शुरू हुई ” सदबुद्धि दंडवत परिक्रमा ” अंतिम चरण में हैं।
