बीकानेर जिले में खेजड़ी वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से नाराज पर्यावरण संघर्ष समिति का आंदोलन लगातार जारी है। लेकिन सरकार की ओर पर्यावरण बचाने के लिए कठोर कानून नहीं बनाने से खफा होकर समिति अब दो फरवरी को संभाग मुख्यालय पर महापड़ाव डालेगी। इससे पहले आज जिला,उपखंड व तहसील स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर सरकार को ज्ञापन सौपा। समिति के संयोजक रामगोपाल बिश्नोई ने कहाकि कई दिन से आंदोलन के बाद भी सोलर प्लांटों में खेजड़ी की कटाई नहीं रुकी है सरकार ने वादा किया था की कठोर कानून बनाएगे लेकिन वो भी नहीं बनाया। ऐसे में पर्यावरण प्रेमियों में भारी आक्रोश है। 2 फरवरी को प्रदेश भर से बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमियों यहां जुटेंगे। आज सरकार को ज्ञापन देकर चेताया है की समय रहते मांगो को पूरा करे।
