इंडो-नेपाल बॉल बैडमिंटन टेस्ट सीरीज मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली भातीय टीम में शामिल बीकानेर के तीन खिलाड़ियों का आज शहर में पहुंचने पर खेलप्रेमियों व परिजनों ने जोरदार स्वागत किया। यह सीरीज 1 से 6 जनवरी 2026 तक काठमांडू एवं बिराटनगर (नेपाल) में आयोजित हुई। जिसमे भारतीय पुरुष टीम में अजय चौहान एवं लोकजीत आचार्य व महिला टीम में वंशिका आचार्य शामिल थी। सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की। सरंक्षक जेपी व्यास ने कहाकि अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर खिलाड़ियों ने देश एवं प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है।
