बीकानेर दौरे पर आए चिकित्सा एवं जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कलेक्ट्रेट सभागार में दो चरणों में बैठक लेते हुए सरकारी कार्यों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा आगामी वित्तीय वर्ष के बजट के लिए विभिन्न वर्गों से प्रस्ताव लिए। मंत्री खींवसर ने जिले में पेयजल उपलब्धता तथा वितरण की स्थिति, जल जीवन मिशन के तहत घर-घर कनेक्शन,नए जीएसएस के निर्माण,घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं को विद्युत सप्लाई सहित अन्य कार्यो का फीडबैक लिया।
बैठक में विधायक सिद्धि कुमारी ने शहर के मुख्य सड़कों पर केट आईज लगाने और रोड मार्किंग करने तथा वृद्धजन भ्रमण पथ को जयपुर के सेंट्रल पार्क की तर्ज पर विकसित किए जाने की बात कही। वही विधायक जेठानंद व्यास ने गेमनापीर रोड पर स्वीकृत जीएसएस शीघ्र शुरू करने तथा रीको को व्यवस्थाओं को उद्यमियों के लिए फ्रेंडली बनवाने के लिए कहा। वही दूसरे चरण में मंत्री खींवसर ने विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों ने आगामी बजट के मध्यनजर सुझाव प्राप्त लिए। जिसमे हवाई सेवा के विस्तार,ड्राईपोर्ट की घोषणा,गैस पाइपलाइन तथा सिरेमिक उद्योग,पुलिस आयुक्तालय की स्थापना के सुझाव दिए गए।

बाइट- गजेन्द्रसिंह खींवसर,प्रभारी मंत्री।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *