बीकानेर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मनरेगा बचाओ संग्राम जनांदोलन की शुरुआत एक दिवसीय उपवास से हुई। गांधी पार्क के बाहर शहर व देहात कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल, भंवरसिंह भाटी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओ मौजूद रहे। शहर जिलाध्यक्ष मदनगोपाल मेघवाल व देहात जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहाकि भाजपा सरकार मनरेगा योजना को कमजोर करने का काम कर रही है।महात्मा गांधी के नाम को हटाने तथा रोजगार के कानूनी अधिकार को समाप्त करने की साज़िश को कांग्रेस कभी बर्दास्त नहीं करेगी और इसका पुरजोर विरोध करेगी।
बाइट- बिशनाराम सियाग,देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष।
